नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 मई को होनी है। ऐसे में देश में कोरोना के बढ़ते कदम के बीच मचे कोहराम को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को जानकारी सामने आई कि, 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में अभी एक चरण के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे 2 मई को आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार भी देश में काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन या फिर उसके बाद होने वाले विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।