एलन मस्क ने 75 दिन में हर मिनट गंवाई 8 करोड़ दौलत

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को बीते 75 दिनों में जितना नुकसान हुआ है, उतनी तो दुनिया के सैंकड़ों अरबपतियों के पास कुल दौलत भी नहीं है. 18 दिसंबर के बाद से टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की कुल नेटवर्थ को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जिसनमें से 11 अरब डॉलर का नुकसान शनिवार यानी 22 फरवरी को देखना पड़ा है. 100 अरब डॉलर मौजूदा समय में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की भी नहीं है.

अब बात मौजूदा साल की बात करें तो उनकी नेटवर्थ को करीब 11 फीसदी का नुकसान हो चुका है. इस गिरावट का कारण भी है. टेस्ला के शेयरों में इस दौरान 100 डॉलर से ज्यादा यानी 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से एलन मस्क की दौलत में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एलन मस्क की दौलत के आंकड़े क्या बयां कर रहे हैं.

एलन मस्क की नेटवर्थ हुई कम

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 22 फरवरी को उनकी दौलत में 11.9 अरब डॉलर यानी 10,31,12,60,75,000 रुपए का नुकसान हो गया है. इस नुकसान के बाद एलन मस्क की कुल दौलत 385 अरब डॉलर रह गई है. वैसे एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग उनसे अभी 140 अरब डॉलर से ज्यादा पीछे हैं. उसके बाद भी एलन मस्क की कुल दौलत में कुछ दिनों से काफी ​गिरावट देखने को मिल रही है. दिसंबर के मिड के दौरान उनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी.

75 दिन में गंवाए 100 अरब डॉलर से ज्यादा

खास बात तो ये है कि 75 दिनों में एलन मस्क की दौलत से 100 अरब डॉलर से ज्यादा गायब हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार 18 दिसंबर को एलन मस्क की कुल दौलत 485 अरब डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. उसके बाद से मस्क की दौलत में 101 अरब डॉलर यानी 20.78 फीसदी का नुकसान हो चुका है. अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो 47 अरब डॉलर यानी करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जोकि एक बड़ा नुकसान कहा जा सकता है. जानकारों की मानें तो टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने की वजह से एलन मस्क की दौलत को नुकसान हुआ है.

हर रोज गंवाए 8 करोड़ से ज्यादा

जैसा कि हमने आपको बताया कि करीब 75 दिनों में एलन मस्क ने अपनी दौलत से 101 अरब डॉलर यानी 8.75 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए. अगर इस नुकसान को रोज के हिसाब से कैलकुलेट करें तो करीब 12 हजार करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है. हर घंटे के नुकसान को देखा जाए जो 486 करोड़ रुपए से ज्यादा का मिल रहा है. हरेक मिनट के नुकसान को भी कैलकुलेट करना काफी जरूरी है. जो 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का देखने को मिल रहा है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें कितना नुकसान अब तक हो चुका है.

इतनी तो मुकेश अंबानी की दौलत भी नहीं

ताज्जुब की बात तो ये है कि जितना नुकसान एलन मस्क को करीब 75 दिनों में हो चुका है, उतनी दौलत तो एशिया के सबसे अमीर कारोबारी के पास भी है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की कुल दौलत 87.3 अरब डॉलर देखने को मिल रही है. जबकि उन्हें 22 फरवरी को मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. वैसे मौजूदा साल में उनका नुकसान अब बढ़कर 3.36 अरब डॉलर हो चुका है. मुकेश अंबानी मौजूदा समय में दुनिया के 17वें सबसे अमीर कारोबारी और इकलौते भारतीय एवं एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह को कायम रख पाए हैं.

यूपी के बजट से ज्यादा का नुकसान

अगर एलन मस्क के 75 दिनों के नुकसान की तुलना उत्तर प्रदेश के बजट से करें तो भी मस्क का नुकसान ज्यादा देखने को मिल रहा है. 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का बजट आया था. जिसका साइज 93 अरब डॉलर के आसपास का था. जबकि एलन मस्क का नुकसान 101 अरब डॉलर है. जोकि अपने आपमें बड़ी बात है. इसका मतलब ये हुआ कि एलन के नुकसान के बराबर भारत के सबसे बड़े राज्य का एक साल का खर्च निकल सकता था.

दुनिया की जीडीपी के बराबर नुकसान

वहीं दूसरी ओर दुनिया की कई जीडीपी ऐसी हैं, जिनकी जीडीपी का साइज 101 अरब डॉलर भी नहीं है. आईएमएफ के अनुसार के अनुसार कोस्टा रिका की अनुमानित जीडीपी 100.67 बिलियन डॉलर है. जबकि लग्जमबर्ग की जीडीपी का साइज 96.99 अरब डॉलर देखने को मिल रहा है. क्रोएशिया, पनामा, तुर्कमेनिस्तान, उरुग्वे, सर्बिया जैसे देशों की कुल जीडीपी 100 अरब डॉलर से भी काफी है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एलन मस्क की नेटवर्थ को कितना नुकसान पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here