टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जब से Twitter के नए मालिक बने हैं, तब से ही उनकी बातों से यही लग रहा है कि वो Twitter को लेकर बहुत बड़े बदलाव के मूड में हैं। मस्क के कई ट्वीट काफी मजेदार हैं, जिनमें से कई पर तो मीम्स भी बने हैं लेकिन अब उन्होंने जो ट्वीट किया है उससे यूजर्स को जरूर एक झटका लगा है। दरअसल मस्क ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि ‘आने वाले वक्त में अब लोग Twitter को मुफ्त में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे बल्कि उन्हें इसके लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी।’
हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में ये जरूर कहा कि ‘कैजुअल यूजर्स इसे फ्री ही इस्तेमाल करेंगें लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स से अब ट्विटर चार्ज करेगा।’ आपको बता दें कि मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को 44 अरब डॉलर खरीद कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।