नेपाल में 22 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

नेपाल में 22 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। इस विमान ने पोखरा हवाई अड्डे से मस्टैंग के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई। उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर यह लैंडिंग हुई है। पायलट ने भी विमान को सुरक्षित उतार लिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है।

बता दें कि, इससे पहले मई महीने में नेपाल के मस्तंग जिले में एक विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था। ये विमान पहाड़ी जिले में मौसम खराब होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था। जिसकी वजह से विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here