केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की सड़क पर आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

रुद्रप्रयाग जनपद के बड़ासू क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब केदारनाथ की ओर जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खामी के कारण अचानक सड़क पर उतारा गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित रूप से सड़क पर लैंड कराया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे। सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था, जो बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी दिक्कत आने पर एहतियातन लैंडिंग की गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका ने बताया कि घटना की जानकारी महानिदेशालय नागर विमानन (DGCA) को दे दी गई है। अन्य सभी हेली सेवाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित हो रही हैं।

पिछले महीने भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि इससे पहले भी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीते माह ऋषिकेश एम्स की एक हेली एम्बुलेंस केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहीं, आठ मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के पास हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर दो हिस्सों में बंट गया था और शवों को निकालने के लिए राहत दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। खाई में रेस्क्यू अभियान चलाना भी बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here