छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में टॉप कमांडर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया। सुधाकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और उस पर विभिन्न राज्यों में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
भारी हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान जवानों को एक एके-47 राइफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और गोलाबारूद मिले हैं। बताया गया है कि अभियान स्थल से अन्य माओवादी भाग निकले हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।
सूचना के आधार पर संयुक्त बल ने की कार्रवाई
तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव समेत कई अन्य माओवादी नेताओं के इलाके में छिपे होने की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल ने इलाके में अभियान चलाया। गुरुवार सुबह घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सुधाकर को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन समाप्त होने के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी। मारे गए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस की अपील: हिंसा छोड़ें, मुख्यधारा से जुड़ें
पुलिस और सुरक्षाबलों ने फिर दोहराया है कि वे क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही बचे हुए माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की गई है।
2024-25 में अब तक 403 नक्सली मारे जा चुके
बस्तर रेंज में वर्ष 2024-2025 की अवधि में अब तक नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ों में 403 से अधिक माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अभियान लगातार जारी है।