दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के देवसर क्षेत्र स्थित अखल वन में शुक्रवार देर शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के एक अधिकारी के अनुसार, आतंकी गतिविधियों की पुख्ता जानकारी के आधार पर सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। कुछ समय तक दोनों ओर से गोलियां चलीं, लेकिन आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकले।
कश्मीर ज़ोन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से घेराबंदी कड़ी कर दी गई है, ताकि आतंकी फिर से भाग न सकें।
उल्लेखनीय है कि घाटी में बीते पांच दिनों में यह दूसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले श्रीनगर के दाछीगाम इलाके में हुई कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर किए गए थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, दो एके-47 राइफलें और अन्य हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया था।