लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है, लेकिन इस मुकाबले में एक बड़ी गलती उसे भारी पड़ गई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड टीम पर निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने के कारण जुर्माना लगाया है। इस निर्णय का असर सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका पर पड़ा है, जिसमें इंग्लैंड को दो अंक गंवाने पड़े हैं।
स्लो ओवर रेट बना इंग्लैंड के लिए परेशानी
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड ने तय समय में दो ओवर कम फेंके। इस नियम उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने कार्रवाई की और ICC ने WTC 2025-27 के नियमों के तहत इंग्लैंड के दो अंक काट दिए। इसके साथ ही खिलाड़ियों की मैच फीस में भी 10% की कटौती की गई है।
WTC रैंकिंग में नुकसान, श्रीलंका को मिला फायदा
अंक कटौती के बाद इंग्लैंड के कुल अंक 24 से घटकर 22 हो गए, जिससे उसका पॉइंट प्रतिशत भी 66.67% से घटकर 61.11% रह गया। इस गिरावट का सीधा लाभ श्रीलंका को हुआ है, जो अब 66.67% के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड अब WTC तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। टीम इंडिया फिलहाल चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है।
अंपायरों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
स्लो ओवर रेट की यह शिकायत ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद के साथ-साथ थर्ड अंपायर अहसान रज़ा और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड द्वारा की गई थी। ICC ने अंपायरों की रिपोर्ट के आधार पर यह दंडात्मक कार्रवाई की।