बांग्लादेश दौरे के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को बांग्लादेश और भूटान की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के साथ प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ढाका में जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के अलावा विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन के साथ भी बैठक करेंगे। विदेश मंत्री भूटान भी जाएंगे। वह मार्च 2020 के बाद भूटान के पहले उच्च-स्तरीय विदेशी अतिथि होंगे। थिंपू में, जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, प्रधानमंत्री ल्योंचेन शेरिंग और अपने समकक्ष ल्योंपो टांडी दोरजी से मुलाकात करेंगे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच मधुर द्विपक्षीय संबंध हैं। उन्होंने सातवीं बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक की तारीख होने की भी उम्मीद जताई। यात्रा के दौरान जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी की ओर से नई दिल्ली आने का निमंत्रण देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here