मशहूर गायक केके को रवींद्र सदन में गन सैल्यूट दिया गया, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रही

कोलकाता। मशहूर गायक केके का मंगलवार की रात कोलकाता में निधन हो गया। केके की मौत की खबर से फिल्म जगत के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई, तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को रवींद्र सदन में केके को गन सैल्यूट दिया गया है। 

आपको बता दें कि केके के पार्थिक शरीर को एयर इंडिया के विमान से मुंबई लाया जाएगा। जहां पर उनके घर के पास में स्थित वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

केके को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक केके को कोलकाता में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केके का परिवार भी वहां पहुंचा और उनको श्रद्धांजलि दी। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। केके ने अपने कॅरियर में कई हिट गाने गाये हैं। जिनमें यारों, मैंने दिल से कहा, तड़प तड़प के, बस एक पल, आंखों में तेरी, कोई कहे, इट्स द टाइम टू डिस्को इत्यादि शामिल हैं। केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं में गाने गाये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here