फरीदकोट: ट्रक की टक्कर से सेमनाले में गिरी बस, पांच की माैत, 40 से ज्यादा घायल

फरीदकोट में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक के साथ टक्कर के बाद न्यू दीप कंपनी की बस रेलिंग तोड़ कर सेमनाले में गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है और तीनों ही मुक्तसर जिले के रहने वाले हैं। प्रशासन के मुताबिक मृतकों में मुक्तसर की अध्यापिका सिमरन, मुक्तसर के गांव शेरे वाले के आत्मा राम और मुक्तसर के गांव चिबडावाली के पूर्व सरपंच बलराज सिंह शामिल है। इनमें से सिमरन फरीदकोट के केंद्रीय विद्यालय में कार्य करती थी जबकि आत्माराम फरीदकोट के बस स्टैंड पर एक निजी बस कंपनी का टिकट चेकर था। बाकी दो की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं हादसे में 40 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू किया।

फरीदकोट में बस दुर्घटना में घायलों के नाम जिन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में भर्ती कराया गया है।

  • कुलवंत सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी ऋषि नगर कोटकपूरा
  • सुरिंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी मुक्तसर
  • कुवरप्रीत सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी आनंद नगर कोटकपूरा
  • गुरमेल कौर पत्नी कौर सिंह, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
  • सरविन्दर सिंह पुत्र चुहड़ सिंह निवासी गोइंदवाल बाईपास तरनतारन
  • गुरदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी आलमगढ़ अबोहर
  • जगसीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी कॉलेज रोड श्री मुक्तसर साहिब
  • इकबाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब
  • सतीश कुमार पुत्र साधू राम निवासी चोपड़ा स्ट्रीट कोटकपूरा
  • राम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब
  • गोपी राम पुत्र केसु राम निवासी नाईवाला गंगानगर
  • सुमन पत्नी विजय सिंह निवासी नाईवाला गंगानगर
  • वनी पुत्र विजय सिंह नाइवाला गंगानगर
  • पूर्ण चंद, पुत्र नारायण दास, निवासी गांधी चौक, श्री मुक्तसर साहिब
  • रमनदीप सिंह पुत्र सिकंदर सिंह जीटीबी नगर कटकपुरा
  • कुलदीप कुमार पुत्र तरसेम चंद वासी सुरगापुरी कोटकपूरा
  • हरजोत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी खारा फरीदकोट
  • नायब सिंह पुत्र प्रीतम सिंह बाहवाला फाजिल्का
  • मोहित पुत्र मेजर चंद वासी मॉडल टाउन श्री मुक्तसर साहिब
  • संजय कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी अबोहर
  • रितिका शर्मा पुत्री बलजीत कुमार निवासी कोटकपुरा (छात्रा)

सीएम मान ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सुबह फरीदकोट में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। इस कारण कई लोग घायल हो गए और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मैंने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here