किसानों का भारत बंद आज, सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता संपन्न

एक तरफ पंजाब के किसान हैं, जो दिल्ली कूच के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों से भिड़ रहे हैं. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा 16 फरवरी यानी शुक्रवार को भारत बंद करने जा रहा है. भारत बंद में पंजाब के किसानों के साथ देश की सभी किसान यूनियन जुड़ेंगी. ऐसे में पंजाब से लेकर हरियाणा तक, दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. पुलिस की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किेए गए हैं. किसान संगठनों से भी कहा जा रहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. आइए जानते हैं शुक्रवार को होने वाले भारत बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा और किसानों का पूरा प्लान क्या है…

13 फरवरी को पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था और 3 दिन से पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को एक मीटर भी आगे नहीं बढ़ने दिया है, लेकिन अब 16 फऱवरी यानी वो तारीख आ गई है, जिसमें सिर्फ पंजाब के किसान ही नहीं, बल्कि देशभर के किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक साथ खड़े होंगे.

भारत बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा बंद? 

– 16 फरवरी को सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी 
– सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा.
– शहरों की दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा 
– प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. सिर्फ एंबुलेंस, शव वाहन, शादी के लिए जा रही गाड़ियों, अस्पतालों, अखबार वाली गाड़ियों, परीक्षा देने जाने वाले स्टूडेंट्स की गाड़ियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही रास्ता खोला जाएगा.
– पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 तारीख को सभी निजी बसें बंद रहेंगी.

सिंघु बॉर्डर पर जवानों ने शुरू की रिहर्सल

MSP की गारंटी समेत किसानों की कुल 13 मांगें हैं, किसानों का कहना है कि सरकार अपना वादा पूरी नहीं कर रही है और इसके लिए अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के किसान भारत बंद कर रहे हैं. जिस तरह से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल है, उसे देखते हुए 16 फरवरी को भारत बंद के लिए बड़ा अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों ने रिहर्सल शुरू कर दी है.

कई ट्रक-ट्रेड यूनियन भी शामिल

भारत बंद में देशभर के किसान जुड़ रहे हैं, लिहाज़ा दिल्ली और यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी है. कहा जा रहा है कि किसान संगठन भारत बंद को लेकर यूपी गेट पर पहुंचेंगे, ऐसे में गाज़ीपुर बॉर्डर पर कड़ी तैयारी की गई है. किसानों के भारत बंद में कई ट्रक एसोसिएशन से लेकर, ट्रेड यूनियन भी शामिल हो रही हैं. ऐसे में सरकार की पूरी नज़र है कि किसान कोई बड़ा बवंडर तो नहीं मचाने वाले हैं. 

चढूनी ने किया आंदोलन के समर्थन का ऐलान

हरियाणा के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है. हालांकि संगठन शंभू बॉर्डर तक मार्च नहीं करेगा. संगठन की तरफ से कहा गया है कि हरियाणा में 16 फरवरी को सभी टोल प्लाजा फ्री रखे जाएंगे. दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा. 17 फरवरी को जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. वहीं 18 फरवरी को कुरूक्षेत्र में एक बैठक कर सभी किसान संगठनों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की जाएगी.

केंद्र और सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी फेल

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 3 दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि तीनों मीटिंग बेनतीजा रही हैं, सरकार और किसानों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत हुई थी. इस बैठक में जगजीत सिंह दल्लेवाल (अध्यक्ष बीकेयू/सिद्धूपुर),  शिव कुमार कक्का (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरकेएम), जरनैल सिंह (अध्यक्ष बीकेयू, खेती बचाओ), सुरजीत फुल (अध्यक्ष, बीकेयू-क्रांतिकारी), सरवन सिंह पंढेर, (समन्वयक केएमएम), अमरजीत सिंह मोहरी (अध्यक्ष, बीकेयू-शहीद भगत सिंह), सुखजिंदर खोसा (अध्यक्ष, बीकेयू/खोसा), मंजीत राय (अध्यक्ष दोआबा किसान यूनियन), बलवंत सिंह बेहरामके (अध्यक्ष, बीकेयू/बेहरामके), जसविंदर सिंह लोंगोवाल (अध्यक्ष, बीकेयू/एकता आज़ाद), कुरुबु शांता कुमार (अध्यक्ष, कर्नाटक, गन्ना किसान संघ),  बचित्तर सिंह कोटला, अशोक बुलारा, लखविंदर सिंह औलख शामिल रहे.

नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है. पुलिस सुबह से ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली बॉर्डर से लगने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाएगी. ऐसे में नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले मार्गों पर एक बार फिर भीषण जाम लग सकता है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें. ट्रैफिक पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों की एंट्री को बैन कर दिया है. पुलिस ने मालवाहकों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here