कुरुक्षेत्र : जिले के पिपली अनाज मंडी में सोमवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक महापंचायत की। इस दौरान किसानों से सरकार की बातचीत बेनतीजा रही। किसानों में पंचायत में फैसला किया कि वे दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे जाम करेंगे और वे उसके लिए महापंचायत स्थल से निकल चुके हैं। बता दें कि किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर पहुंत कर रोड जाम कर दिया है।
किसान नेताओं ने कहा कि 2 बार प्रशासन से बातचीत हुई है। उन्होंने CM से करनाल में बात करने का भरोसा दिया लेकिन फिर कहा कि वे चले गए हैं। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए लाठी-डंडे पड़ें या जेल भेजें, अब हाईवे जाम किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुच दिनों से किसान MSP की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर वे पिछले दिनों भी हाइवे जाम किए थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को वहां से खदेड़ा था। किसान गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।