किसानों का ऐलान,रिलायंस के सामान का करेंगे बहिष्कार,अडानी-अंबानी के पंप से नहीं खरीदेंगे पेट्रोल

कृषि कानूनों पर सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया है. किसानों ने इस दौरान साफ कहा है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और अब वो दिल्ली के सभी राज्यों के साथ लगने वाले बॉर्डर को सील कर देंगे. इस दौरान किसानों ने कहा है कि सरकार ने ये बिल कॉर्पोरेट्स के लिए लागू किया है. किसानों का कहना है कि अब वो जियो सिम से लेकर रिलायंस के सभी सामानों का बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि इस दौरान अडानी-अंबानी के पेट्रोल पंप का भी बहिष्कार किया जाएगा और वहां से पेट्रोल नहीं खरीदा जाएगा.

किसानों के मुताबिक सरकार कॉर्पोरेट्स को सपोर्ट करने की अपनी नीति को छोड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में किसानों ने उनके बहिष्कार का रास्ता अपनाने का फैसला लिया है. किसानों ने सरकार के प्रस्तावों को लेकर की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अब देशभर में किसान धरना देंगे और इस दौरान बीजेपी के नेताओं का घेराव भी किया जाएगा. किसानों का कहना है कि हम सभी किसान जत्थो में कोई टकराव नहीं है, सब बड़ी मजबूती के साथ एक हैं.

मालूम हो कि मंगलवार को किसानों ने देशव्यापी बंद बुलाया था, जिसके बाद रात में किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह के बाद बैठक हुई. इस बैठक के बाद अगले दिन यानी बुधवार को किसानों और कृषि नेताओं की प्रस्तावित बैठक भी रद्द कर दी गई और सरकार ने किसानों को प्रस्ताव भेजा. प्रस्ताव पर चर्चा के बाद किसान नेताओं ने इसे खारिज कर दिया और अपने प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here