उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे स्मॉग और वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने लखनऊ व वाराणसी सहित 13 जिलों में आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. लखनऊ के साथ ही 13 जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पटाखों की बिक्री और उपयोग पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेश का तत्काल पालन करने एवं दीपावली मनाने के लिए डिजिटल / लेजर आदि नई तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिये जाने के निर्देश जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को एनजीटी के आदेश का पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश सरकार ने इन जिलों में पटाखों की बिक्री और उनके जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. इन जिलों में 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 30 दिसंबर तक की मध्य रात्रि तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
शासन के निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिन जिलों में एक्यूआई थोड़ा बेहतर है वहां केवल हरित पटाखे ही बेचे जाएं.