कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक महीने के भीतर दूसरी बार गोलीबारी की घटना सामने आई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताता है। ढिल्लों ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस फायरिंग को अंजाम देने का दावा किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा संदेश

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों के नाम से दावा किया गया है कि सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर की गई गोलीबारी उसी की ओर से थी। पोस्ट में कहा गया है कि कपिल शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया था, लेकिन जब उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो यह कार्रवाई की गई। साथ ही, यदि जवाब नहीं मिला तो भविष्य में मुंबई में भी कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। हमले की घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कैफे की ओर गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है।

पहले भी बन चुका है निशाना

इससे पहले, 10 जुलाई को भी इसी कैफे को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई थी। उस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक शख्स कार से उतरकर 10 से 12 राउंड फायर करता नजर आया था। उस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़ा बताया जाता है। लड्डी ने कथित रूप से कपिल शर्मा के पुराने बयान को हमले का कारण बताया था।

पुलिस कर रही जांच

हालिया फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हालांकि, अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट और वीडियो की भी जांच कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here