बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी का मामला, सेना का एक जवान गिरफ्तार

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में पुलिस ने सोमवार (17 अप्रैल) को सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. बठिंडा पुलिस दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है.

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार (12 अप्रैल) सुबह फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दो नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ एफआईआर लिखी थी. इसमें कहा गया था कि हमलावरों के एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थी. उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था.

सेना ने क्या कहा था ?

घटना को लेकर सेना ने बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि “बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई. किसी अन्य जवान को चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. इलाके को सील कर दिया गया है और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है.”

सेना ने आतंकी हमले की घटना से इनकार किया था. बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुरुना ने कहा कि सेना के द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, किसी आतंकी खतरे का शक नहीं है. 

दो दिन पहले गायब हुई थी राइफल

सेना ने बताया था कि फायरिंग के दो दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड गोलियां स्टेशन के अंदर से गायब हुई थीं. पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल से इंसास राइफल के 19 खाली खोखे बरामद किए थे. राइफल भी पुलिस ने बरामद कर ली थी. पुलिस इंसास के संभावित इस्तेमाल को लेकर जांच कर रही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here