उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक युवक ने मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। पेट में संक्रमण होने के बाद श्रीराम नगर, खजूरी खास निवाासी रिजायुद्दीन (32) का 23 जून से अस्पताल में इलाज चल रहा था। फिलहाल रिजायुद्दीन चौथी मंजिल के वार्ड नंबर-24 में भर्ती था। शाम करीब 4.00 बजे करीब 18 साल का युवक पिस्टल के साथ पहुंचा और उसने रिजायुद्दीन को गोली मार दी। बाद में आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है।