राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। रात करीब 11 बजे हुए इस वारदात में दुकान खाली कराने को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते एक दुकानदार को गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी एहसान ने अपनी पत्नी और कुछ साथियों के साथ मिलकर दुकानदार फुरकान पर गोलियां चला दीं।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। गंभीर रूप से घायल फुरकान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद करीब पंद्रह दिन पहले दुकान खाली कराने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।