पहले यमुना का पानी प्रदूषित होने दिया, फिर दिल्ली के लोगों को पीने को मजबूर किया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बाल्मिकी बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी को प्रदूषित होने दिया और दिल्ली के लोगों को वह पानी पीने के लिए मजबूर कर दिया.

उन्होंने सवाल किया कि एक भी सरकारी अस्पताल बना है क्या दिल्ली में? परवेश वर्मा को जिता दो 10 लाख तक का इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट हो जाएगी, पहली कैबिनेट में फैसला लेंगे.

उन्होंने कहा कि आप सरकार के दरान 12 सौ करोड़ का शराब घोटाला किया. 28 हजार 400 करोड़ का जल बोर्ड का घोटाला किया. केजरीवाल की फितरत है. जोर से बोलना झूठ बोलना और बार-बार बोलना.

महिलाओं को देंगे 2500 रुपए

अमित शाह ने कहा कि इसी बजट सत्र में हम वक्फ बोर्ड के कानून को ठीक कर देंगे. 31 मार्च 2026 तक देश की जमीन से नक्सलवाद को भी उखाड़ फेकेंगे.

उन्होंने महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि केजरीवाल जी आपके चुनाव हारने के बाद हर माता-बहनों को 25 सौ रुपए हमलोग देंगे. 1700 अनाधिक्रित कॉलनियों को आपके नाम कर दिया जाएगा.

क्षुद्र राजनीति का सहारा ले रहे हैं केजरीवाल: शाह

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादों से मुकरने, झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोगों ने पूछा कि लंदन की टेम्स नदी की तरह यमुना को साफ करने के उनके वादे को पूरा करने का क्या हुआ, तो केजरीवाल हरियाणा की भाजपा सरकार पर नदी में जहर मिलाने का झूठा आरोप लगाकर “बहाना” बना रहे हैं.

शाह ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा के लोगों ने दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए यमुना में जहर मिलाया है. मैं केजरीवाल से कहने आया हूं कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया, “केजरीवाल, आपने यमुना को प्रदूषित किया और दिल्ली के लोगों को इसका पानी पीने के लिए मजबूर किया और आपने नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले सारे पैसे को आप के भ्रष्टाचार में लगा दिया.

शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार को भांपकर इस तरह की “क्षुद्र राजनीति” का सहारा ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here