भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर पांच दौर की वार्ता पूरी, अंतिम दौर वाशिंगटन में संपन्न

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर मार्च 2025 में प्रारंभ हुई वार्ताओं के अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। संसद को मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पांचवां और ताजा दौर 14 से 18 जुलाई 2025 के बीच वाशिंगटन में आयोजित किया गया।

इसी प्रकार भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच संभावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर भी अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं। इस संबंध में हालिया दौर 7 से 11 जुलाई के बीच ब्रुसेल्स में हुआ।

बौद्धिक संपदा फाइलिंग में 44% की वृद्धि
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि बीते पांच वर्षों के दौरान देश में बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) से संबंधित फाइलिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2020-21 में जहां यह आंकड़ा 4,77,533 था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 6,89,991 हो गया है, जो लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इस अवधि में सबसे तेज़ वृद्धि भौगोलिक संकेतक (GI) पंजीकरण में देखने को मिली, जिसमें 380 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसके बाद डिज़ाइन पंजीकरण में 266 प्रतिशत, पेटेंट में 180 प्रतिशत, कॉपीराइट में 83 प्रतिशत, ट्रेडमार्क में 28 प्रतिशत और सेमीकंडक्टर इंटीग्रेटेड सर्किट लेआउट-डिज़ाइन (SICLD) में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

697 जीआई पंजीकरण अब तक जारी
मंत्री ने बताया कि पारंपरिक हस्तशिल्प, कृषि और खाद्य उत्पाद जैसे क्षेत्रों में अब तक कुल 697 भौगोलिक संकेतक पंजीकरण प्रदान किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here