पाकिस्तान में विदेश मंत्री एस जयशंकर का मॉर्निंग वॉक, हाई कमीशन में लगाया पौधा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय उच्चायोग में सैर की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीं. तस्वीरों में वे पाकिस्तान के इंडियन हाई कमीशन परिसर में अपने टीम के साथ सुबह की सैर करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे अपने सहयोगियों के साथ पौधा रोपण करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इसे कहते हैं छाती पर मूंग दलना.”

पाकिस्तान में जयशंकर के अंदाज की काफी चर्चा हो रही है. सूट-बूट के साथ उनके चश्मा पहनने और गाड़ी चलाने के अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग उन्हें असली हीरो और बॉस स्टाइल का बता रहे हैं.

क्या बोले पाकिस्तानी पीएम?

SCO की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति, सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक तरक्की चाहता है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति लाना हमारी जिम्मेदारी है, और वहां की ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए. शरीफ ने कहा कि एक मजबूत SCO के लिए कनेक्टिविटी जरूरी है. चीन और पाकिस्तान के आर्थिक गलियारे का विस्तार होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र में गरीबी में जी रहे लोगों का विकास हो सके.

ग्रुप लीडर्स के साथ दिखे जयशंकर

SCO की बैठक में शामिल होने से पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ग्रुप लीडर्स के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लिया. इस बैठक में आठ सदस्य देशों के प्रमुख शामिल है. भारत के विदेश मंत्री के साथ ईरान के व्यापार मंत्री भी मौजूद है. बता दें पहले ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा आसिफ शामिल होने वाले थे, लेकिन अंतिम समय पर उनका पाकिस्तान आना टल गया. वहीं जयशंकर के दौरे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने इसे ऐतिहासिक बताया. काकर ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत पर भी बयान दिया और उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत में देरी नहीं होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here