अमेरिकी पूर्व सैनिक ने किया प्लेन हाईजैक, दो घंटे तक मचाया हड़कंप

बेलीज में एक विमान ने सामान्य उड़ान भरी और सभी यात्री यात्रा का आनंद उठा रहे थे, उन्हें क्या पता था कि अगले ही छड़ कुछ ऐसा होने वाला है कि आसमान में विमान लहराने लगेगा और पूरे देश में हलचल पैदा कर देगा. दरअसल, ये विमान अमेरिकी शख्स ने हाईजैक किया, जिसके बाद तूफान आ गया. विमान में मौजूद सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं और उन्हें अपनी जिंदगी का आखिरी दिन होने का अहसास होने लग लगा, लेकिन शख्स ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि इमरजेंसी स्थिति को पार पाते हुए विमान को सकुशल लैंड करवाया.

मामला बेलीज का है. अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को एक अमेरिकी शख्स ने छोटे विमान को हाईजैक कर लिया. शख्स ने दो यात्रियों और एक पायलट पर चाकू से हमला कर दिया. तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. इसी बीच चाकू मारने से घायल एक यात्री ने हमलावर को गोली मार दी. इसके बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करवाया गया. इस ट्रॉपिक एयर के विमान में 14 यात्री और दो चालक दल के सदस्य मौजूद थे. ये विमान बेलीज की मैक्सिको सीमा के पास एक छोटे से शहर कोरोजल से उड़ान भरकर सैन पेड्रो के लोकप्रिय टूरिस्ट स्थल की ओर जा रहा था. इस दौरान विमान को हाईजैक कर लिया गया.

दो घंटे तक आसमान में मंडराया विमान

हाईजैक होने के बाद विमान लगभग दो घंटे तक आसमान में मंडराता रहा और हाईजैकर से लड़ाई होती रही. विमान के तटीय शहर लेडीविले के एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले पुलिस के हेलीकॉप्टर ने भी पीछा किया. बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी के एक बयान के अनुसार, बेलीज के अधिकारियों ने घटना शुरू होने के तुरंत बाद स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 8 बजे पूरी तौर से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया.

एयरलाइन कंपनी के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ का कहना है कि विश्वास नहीं हो रहा है कि इतने प्रेशर के बावजूद भी हमारे पायलट ने असाधारण साहस दिखाया और शांति के साथ काम लिया. उसने विमान को सुरक्षित लैंडिंग के लिए कहा. ये काम वीरता का परिचय देता है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि दो घायल यात्रियों और पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने वाशिंगटन में कहा कि अधिकारी अभी भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

हमलावर को उतारा मौत के घाट

बेलीज पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने हाईजैकर की पहचान अकिनीला टेलर के रूप में की. उनका कहना है कि वह एक अमेरिकी की पूर्व सैनिक है. हालांकि अमेरिकी अधिकारी बेलीज पुलिस आयुक्त के इस कथन की पुष्टि नहीं कर सके कि टेलर एक पूर्व सैनिक था. विलियम्स का कहना है कि चाकू से घायल यात्रियों में से एक ने टेलर पर गोली चलाई, जो मारा गया. यात्री के पास बंदूक रखने का लाइसेंस था और बाद में उसने अपना हथियार पुलिस को सौंप दिया. यात्री की पीठ में चाकू घोंपा गया और उसके फेफड़े में छेद हो गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here