पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के समक्ष पेश, 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ जारी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह 23 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंचे और 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ में शामिल हुए। युवराज को इस अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से संबंधित जांच के तहत नोटिस जारी किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, ED को शक है कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट्स ने इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे निवेशकों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। युवराज सिंह से ED ने सट्टेबाजी ऐप से उनके संबंध, संपर्क स्रोत और भुगतान के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी।

युवराज सिंह से पहले रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और सुरेश रैना से भी ED ने प्रमोशनल गतिविधियों और पैसों के लेन-देन को लेकर पूछताछ की थी। सभी क्रिकेटरों से घंटों तक सवाल-जवाब किए गए।

1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो भारत में गैरकानूनी तरीके से संचालित हो रहा है। ED ने इसके वित्तीय लेन-देन, कर चोरी और डेटा सुरक्षा उल्लंघनों की जांच तेज कर दी है। एजेंसी इस मामले में अब तक कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों से जानकारी जुटा चुकी है और अन्य नामों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here