न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में शामिल होने पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की कार को पुलिस ने रोक दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के चलते सड़क को बंद किया गया। रुकावट के दौरान मैक्रों सड़क पर उतर आए और ट्रैफिक अधिकारियों से बातचीत करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी मैक्रों को ट्रंप के काफिले के कारण सड़क बंद करने की वजह बता रहे हैं। इसके बाद मैक्रों ने फोन से किसी से बातचीत की, जिसे मीडिया में अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के रूप में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मैक्रों ने ट्रंप को फोन कर कहा कि “आप सोच भी नहीं सकते कि मैं न्यूयॉर्क की सड़क पर खड़ा हूं और आपका इंतजार कर रहा हूं। आपकी वजह से सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं।” इसके बाद उन्होंने आसपास खड़े लोगों से बात की और कुछ के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। न्यूयॉर्क पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस समय मैक्रों यूएन जनरल असेंबली की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। पहले दिन ही उन्होंने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की घोषणा की। इस बैठक में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, फिलिस्तीन और सीरिया जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। फ्रांस इस बार ऐसे यूरोपीय देश के रूप में सुर्खियों में है, जिसने यूएन के स्थाई सदस्य होने के बावजूद फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।