देशभर में विजयादशमी की धूम है. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक दशहरे का जश्न मनाया जा रहा है. जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है और रावण के पुतलों का दहन किया जा रहा है. दिल्ली में लाल किले की रामलीला में खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हुए थे. मंच पर जाने से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने राम-लक्ष्मण को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी, इसके बाद मंच पर पहुंचे और धनुष से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया.
दूसरी ओर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लाल किले पर ही नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के रामलीला में शामिल हुए. उनके साथ कांग्रेस के कई और नेता भी मौजूद रहे. दिल्ली में रावण दहन की शुरुआत के साथ ही पूरे देश में विजयदशमी का जश्न शुरू हो गया. अलग-अलग राज्यों में रामलीला का मंचन किया गया और रावण का पुतला दहन किया जा रहा है.
कश्मीर से लेकर बिहार तक जश्न,
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना के गांधी मैदान पहुंचे हुए थे. जहां, दोनों नेताओं ने रामलीला के मंचन को देखा और फिर धनुष से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के एसके स्टेडियम में रावण का 30 फुट ऊंचा पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इससे पहले रामलीला का मंचन किया गया. जम्मू के परेड ग्राउंड पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया.
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले के माधवदास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने धनुष से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया.
उत्तर प्रदेश: विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रामलीला मैदान में दशहरा समारोह में भाग लेने के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के माथे पर तिलक लगाया.
पश्चिम बंगाल: विजयदशमी के अवसर पर बालीगंज 21 पल्ली सर्बोजनीन दुर्गोत्सव समिति द्वारा सिन्दूर खेला का आयोजन किया गया. महिलाएं सिंदूर खेला में शामिल हुईं. विजयादशमी के मौके पर कोलकाता में भी अलग-अलग कार्यक्रम हुए.
झारखंड: विजयादशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने वहां रावण के पुतले का दहन भी किया.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को विजयादशमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार उच्च मानवीय आदर्शों में अपनी आस्था को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि दशहरा के त्यौहार को विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है.