पुतिन से लेकर अमेरिका तक: विदेशों ने भारत को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई

भारत 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ जश्न मना रहा है। देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना और तिरंगे की शोभा देखने को मिल रही है, जबकि विदेशों से भी भारतीयों को बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर भारत की वैश्विक मामलों में “योग्य अथॉरिटी” के रूप में तारीफ की और भारत-रूस के रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का भरोसा जताया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में फ्रांस यात्रा का जिक्र करते हुए भारतवासियों को बधाई दी और दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को 2047 और उसके बाद भी गहरा करने की इच्छा जताई।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने “प्रिय मित्र” नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं, साथ ही दोनों देशों के गौरवशाली लोकतंत्र और साझा उपलब्धियों की सराहना की।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारतवासियों को बधाई दी और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक व दूरगामी संबंधों को रेखांकित किया।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को विश्वसनीय विकास साझेदार बताते हुए उच्चस्तरीय सहयोग की सराहना की। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई संबंधों की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतवासियों को बधाई दी।

यूक्रेन, ईरान, श्रीलंका, सिंगापुर और नेपाल के शीर्ष अधिकारी और विदेश मंत्री भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस तरह, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत ने न केवल देशभर में उत्सव मनाया, बल्कि दुनिया भर के देशों से दोस्ती और साझेदारी के संदेश भी प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here