दिल्ली पुलिस ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की। जिसके चलते दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से काफिले को निकले। जिस वजह से राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहा।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों या बस टर्मिनलों से आने-जाने के लिए मार्ग सुझावों के लिए ‘जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क’ पर वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट का पालन करने की सलाह दी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहली रिहर्सल सुबह आठ बजे से नौ बजे तक, दूसरी सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच आयोजित की गई। और आखिरी दोपहर 12.30 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा।