नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गौहर चिश्ती 7 दिन की रिमांड पर

अजमेर में भड़काऊ नारेबाजी और नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को अदालत ने 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। हैदराबाद में उसे शरण देने वाले आरोपी अहसानुल्लाह उर्फ मुनव्वर को जमानत दे दी गई है। पुलिस ने गौहर चिश्ती को सीजेएम अजंता अग्रवाल के आवास पर पेश किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इस दौरान पुलिस उससे फंडिग और उदयपुर हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी।  

बता दें कि गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर पुलिस गुरुवार देर रात अजमेर लेकर पहुंची थी। उसने अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ नारेबाजी कर नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी दी थी। इसके अलावा उसके तार उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड से भी जुड़ रहे हैं। वह कन्हैयालाल के मुख्य हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के संपर्क में था। कन्हैया की हत्या से पहले वह उदयपुर भी गया था। 

इधर, शुक्रवार सुबह अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि गौहर चिश्ती एक जुलाई को जयपुर से फ्लाइट लेकर हैदराबाद भाग गया था। पुलिस ने भेष बदलकर गौहर चिश्ती की रेकी की और उसके बारे पुख्ता जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन हैदराबाद पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। उसके साथ हैदराबाद में उसे शरण देने वाले अहसानुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

एसपी चूनाराम ने बताया कि एक जुलाई से पहले चिश्ती कहां-कहां गया था। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसके बैंक अकाउंट और उसके लगातार संपर्क में रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उससे कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। 

17 जून को भड़काऊ बयान देकर की थी नारेबाजी 
अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने 17 जून को नुपुर शर्मा के कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में भड़काऊ बयान देकर नारेबाजी की थी। उसने नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की भी धमकी दी थी। कन्हैया की हत्या के बाद इसका वीडियो सामने आया और पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। जुलूस में भड़काऊ बयान देने के आरोप में पुलिस ने इससे पहले ताजिम सिद्धिकी, फखर जमाली, रियाज हसन दल और मोईन खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा  
गौहर चिश्ती देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। करीब ढाई साल पहले सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, लेकिन चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था। इस दौरान उसके पास से मोबाइल और 4 सिम भी जब्त की गईं थी। 

कन्हैया हत्याकांड ने लोगों को झकझोर दिया था 
28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here