स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने केवड़िया पहुंचना हुआ आसान, पीएम मोदी ने दिखाई 8 ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये 8 ट्रेनें देश के 8 अलग-अलग शहरों को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानी देश के गौरव सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले स्टेशन केवड़िया से जोड़ेंगी. इन 8 ट्रेनों में, पीएम मोदी के गृहराज्‍य गुजरात स्थित केवड़िया के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी एक ट्रेन शामिल हैं.

केवड़िया में देखने को मिलेगा मिनी इंडिया – मोदी

जब देश के अलग-अलग कोनों से लोग केवड़िया आएंगे तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की छवि दिखेगी. यहां लघु भारत देखने को मिलेगा.

नई तकनीक पर फोकस जरूरी था

बीते वर्षों में रेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी सुधारा गया है. आजादी के बाद ज्यादातर ऊर्जा पहले से मौजूद चीजों को सुधारने में लगी रहती थी. नई सोच, नई तकनीक पर फोकस कम रहा. इसे बदलना जरूरी था.

केवड़िया में सबके लिए बहुत कुछ

आज केवड़िया गुजरात के सुदूर इलाके में बसा एक छोटा सा ब्लॉक नहीं रह गया है, बल्कि केवड़िया विश्व के सबसे बड़े पर्यटक क्षेत्र के रूप में आज उभर रहा है. केवड़िया में जूलॉजिकल पार्क, सफारी, आरोग्य वन, पोषण पार्क, ग्लो गार्डन, दिन में देखने के लिए कैक्टस गार्डन, बटरप्लाई गार्डन है. एकता क्रूज है, राफ्टिंग का भी इंतजाम है.

आज भारत रत्न MGR की जयंती – मोदी

आज केवड़िया के लिए निकल रही ट्रेनों में एक ट्रेन पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी आ रही है. ये भी सुखद संयोग है कि आज भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती भी है. आज भारत रत्न MGR की जयंती है. उनके सम्मान में चेन्नेई के रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया था.

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आ रहे लोग

शुरुआत के बाद अबतक 50 लाख लोग इसे देख चुके हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा लोग आ रहे हैं. कनेक्टिविटी बढ़ती रही तो रोज केवड़िया में एक लाख टूरिस्ट आने लगेंगे.

नए अवसर लाएगी कनेक्टिविटी – पीएम

मोदी बोले यह कनेक्टिविटी रोजगार, स्व रोजगार के नए अवसर लेकर आएगी.

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की छवि दिख रही है – मोदी

आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत की छवि दिख रही है. देश के इतिहास में पहली बार शायद ऐसा हुआ है कि देश के अलग-अलग कोनों से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनें रवाना की गई है.

पीएम मोदी ने दिखाई ट्रेनों को हरी झंडी

पीएम मोदी ने आज डभोई-चांदोद आमान परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन, चांदोद-केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, प्रतापनगर-केवडिया नवविद्युतिकृत रेल खंड, डभोई जंक्शन, चांदोद तथा केवड़िया के नए स्टेशन भवनों का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

बताई गई प्रोजेक्ट की खूबियां

कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. बताया गया कि पटेल जिन्होंने देश को जोड़ा था अब देश के अलग-अलग हिस्सों को उनसे जोड़ा जाएगा. बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए डायरेक्ट ट्रेन शुरू की गई है.

प्रतिमा देश की एकजुटता का प्रतीक – गुजरात सीएम

गोयल के बाद गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा गुजरात में पटेल की प्रतिमा बनना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रतिमा नहीं बल्कि यह देश की एकजुटता की भावना का प्रतीक है.

पीयूष गोयल बोले – पटेल की प्रतिमा को देश से जोड़ने जा रही है रेलवे

कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पीएम मोदी भी इसमें शामिल हैं. कार्यक्रम में सबसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि यह उत्सव का दिन है. पटेल ने देश को जोड़ा. रेलवे उनकी प्रतिमा को देश से जोड़ने जा रही है. गोयल बोले कि जब उन्होंने पहली बार प्रतिमा को देखा को सीना गर्व से चौड़ा हो गया था.

इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवड़िया नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवड़िया खंड की और दाभोई-चंदोद और केवड़िया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे. इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं.

 ट्रेनों की पूरी लिस्ट

क्रं. सं.ट्रेन नंबरकहां सेकहां तकट्रेन का नाम और आवृत्ति

1.09103/04केवड़ियावाराणसीमहामना एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

2.02927/28दादरकेवड़ियादादर-केवडिया एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

3.09247/48अहमदाबादकेवड़ियाजन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

4.09145/46केवड़ियाहजरत निजामुद्दीननिजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो बार)

5.09105/06 केवड़िया रीवाकेवडिया–‍रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

6.09119/20चेन्‍नईकेवड़ियाचेन्‍नई-केवडियाएक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)

7.09107/08प्रताप नगरकेवड़ियाएमईएमयू ट्रेन  (प्रतिदिन)

8.09109/10केवड़ियाप्रतापनगरएमईएमयू ट्रेन (प्रतिदिन)

शहरों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ेंगी 8 ट्रेनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये 8 ट्रेनें देश के 8 अलग-अलग शहरों को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानी देश के गौरव सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले स्टेशन केवड़िया से जोड़ेंगी. इन 8 ट्रेनों में, पीएम मोदी के गृहराज्‍य गुजरात स्थित केवड़िया के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी एक ट्रेन शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here