घाटमपुर उपचुनाव: खुलेआम नोट बांटते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी! DM ने दिए जांच के आदेश

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का सियासी पारा अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। वोटरों को अपने पाले में करने का हर जोड़तोड़ में पार्टियां लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी के जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीण को रूपए देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस प्रत्याशी नोट के बदले वोट मांग रहे हैं। जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कंग्रेस अलाकमान ने सरकारी नौकरी से त्याग पत्र देकर चिकित्सक से नेता बने डाॅ. कृपाशंकर संखवार पर घाटमपुर उपचुनाव में दांव लगाया है।

बुधवार दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण को नोट देने का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जेब में हाथ डालकर नोट निकालते हुए दिख रहे हैं। उनसे नोट लेकर दूसरा युवक ग्रामीण को नोट थमाता दिखाई दे रहा है। वीडियो जनसंपर्क के दौरान किसी गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं। एसडीएम अरूण कुमार ने बताया कि एक वीडियो उन तक पहुंचा है। नोटिस जारी किया गया है। मजिस्ट्रेट को भेजकर सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जेब से विजटिंग कार्ड निकालकर ग्रामीण को दिया गया था। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्ण पालन किया जा रहा है। यह दुष्प्रचार विपक्षियों की साजिश है।

डाॅ. कृपाशंकर संखवार, कांग्रस प्रत्याशी

चुनाव संचालन समिति की बैठक में वीडियो देखने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत संबंधी निर्णय पर विचार किया जाएगा।

कृष्ण मुरारी शुक्ला, जिलाध्यक्ष ग्रामीण, भाजपा

नोट: दैनिक देहात इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here