कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में आक्सीजन ( प्राणवायु) के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन (Oxygen) के अभाव में अस्पतालों में मरीजों के दम तोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की स्थिति खराब है। राजधानी लखनऊ आक्सीजन संकट का सामना कर रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड और भारतीय रेलवे ने मिलकर बीड़ा उठाया है। सेल के बाकारो स्टील प्लांट से शुक्रवार को दोपहर में करीब 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड ऑक्सीजन एक्सप्रेस को यूपी के लखनऊ के लिए रवाना किया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक पहुंचेगी। इसके बाद लखनऊ में कुछ हद तक ऑक्सीजन का संकट नियंत्रण में आने के आसार हैं। अब बोकारो से यूपी के लिए कोरोना महामारी समाप्त होने तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलती रहेगी।
यूपी पुलिस की सुरक्षा में खुली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
देश में ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार की रात ट्वीट कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की जानकारी दी थी। इसके बाद गुरुवार सुबह नाै बजे लखनऊ से तीन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए खुली। ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाया रांची होते हुए शुक्रवार तड़के तीन बजे बोकारो स्टील प्लांट पहुंची। इसके बाद स्टील प्लांट में करीब 4 घंटे के अंदर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर खड़े तीन टैंकरों में 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड किया गया। इसके बाद बोकारो से करीब 12 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। शनिवार सुबह 10 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को समय पर पर लखनऊ पहुंचाने के लिए आरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यूपी पुलिस के जवानों के साथ अधिकारी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्कॉट कर रहे हैं।