सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। 28 जुलाई 2025, सोमवार को भी सोना सस्ता हुआ है। शनिवार की तुलना में सोमवार को 24 कैरेट सोने के भाव में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। अब 24 कैरेट सोना 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है, जबकि शनिवार को इसकी कीमत 1,00,470 रुपये थी।
22 कैरेट सोने का भाव अब 91,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का भाव 74,940 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को जहां चांदी 1,17,900 रुपये प्रति किलो थी, वहीं सोमवार को यह घटकर 1,15,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में क्या हैं सोने-चांदी के रेट
सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि शनिवार को यह 1,00,620 रुपये था। मुंबई और चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो कि शनिवार को क्रमशः 1,00,470 रुपये के आसपास थी। इन शहरों में चांदी की दरों में भी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली और मुंबई में चांदी 1,15,900 रुपये प्रति किलो रही, जबकि चेन्नई में यह 1,25,900 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
वायदा बाजार में मिला-जुला रुख
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 5 अगस्त 2025 को समाप्त होने वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट में सोमवार को 165 रुपये की तेजी देखी गई और यह 97,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की बात करें तो 5 सितंबर 2025 को समाप्त हो रहे फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में सोमवार को 337 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 1,13,389 रुपये प्रति किलो रही।