दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, डॉलर और रुपए में उतार-चढ़ाव बना कारण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली। विश्लेषकों के अनुसार डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते यह बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही सोना एक बार फिर 98 हजार रुपए के स्तर को पार कर गया है, जबकि चांदी की कीमतों में भी उल्लेखनीय उछाल देखा गया।

सोना 98 हजार के पार, चांदी भी महंगी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये की बढ़त के साथ 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। शुक्रवार को इसका बंद भाव 97,620 रुपये था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 300 रुपये महंगा होकर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जो पहले 97,500 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी 500 रुपये का इजाफा देखा गया, जिससे यह सफेद धातु 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने को क्यों मिल रहा है सहारा?

सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे प्रमुख कारणों में कमजोर रुपया और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की सुस्ती शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को समर्थन मिला और यह 3,355 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक चढ़ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, टैरिफ से जुड़ी आशंकाएं और रुपये में गिरावट ने इस तेजी को और मज़बूती दी है।

आगामी सप्ताह में निवेशकों की निगाहें भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों पर रहेंगी, जो भविष्य में कीमती धातुओं की दिशा तय कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी स्थिरता

न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 3,363.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर देखा गया। मिराए एसेट शेयर खान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (फंडामेंटल करेंसीज़ एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह के अनुसार, ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते जोखिम वाली संपत्तियों की मांग बढ़ी है, जिससे सोने को समर्थन मिला है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर चांदी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 37.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here