दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन उछाल, टैरिफ डर से बढ़ी डिमांड

सप्ताह के मध्य तक आते-आते देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई है। बाजार के आंकड़े बताते हैं कि महज तीन दिनों में सोने की दरों में ₹1,400 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है। जानकारों का मानना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी चेतावनियों ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग में तेजी आई है।

हाल ही में एक साक्षात्कार में ट्रंप ने दवाओं के आयात पर 250 फीसदी तक शुल्क लगाने की बात कही, जिसने बाजार में हलचल पैदा कर दी है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है और इसी अवधि में यह ₹3,400 प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है।

दिल्ली में सोने-चांदी के दाम

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹200 की बढ़त के साथ ₹99,020 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह ₹98,820 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹100 चढ़कर ₹98,600 प्रति 10 ग्राम पर रहा।

वहीं, चांदी की दरों में ₹500 की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹1,12,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले यह ₹1,12,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता का असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात में सुरक्षित निवेश की मांग लगातार बनी हुई है, जिससे कीमती धातुओं के दामों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। ट्रंप द्वारा दवा आयात पर शुल्क की चेतावनी के अलावा, सेमीकंडक्टर्स और चिप्स पर संभावित टैरिफ को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। इसी कारण से कीमती धातुओं पर जोखिम प्रीमियम में वृद्धि हुई है।

गांधी ने यह भी कहा कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं, जिससे आगे कीमतों की दिशा तय हो सकती है।

डॉलर मजबूत, सोने पर मिला दबाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी के अनुसार, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.52 प्रतिशत गिरावट के साथ $3,363.35 प्रति औंस पर आ गया है। उन्होंने बताया कि डॉलर इंडेक्स में हाल के दिनों में मजबूती आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है। हाजिर चांदी की दर भी 0.12 प्रतिशत गिरकर $37.76 प्रति औंस रही।

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव से भी बाजार प्रभावित हुआ है। ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही है, जिससे वैश्विक व्यापार माहौल में अनिश्चितता बढ़ी है। उनका मानना है कि अगर व्यापार विवाद और बढ़ते हैं तो वैश्विक महंगाई पर असर पड़ेगा, जिससे सोने की कीमतों को और सहारा मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here