फेड-ट्रंप विवाद से सोने में उछाल: दिल्ली में 10 ग्राम का भाव ₹1,01,570, चांदी स्थिर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने की धमकी के बाद निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने में निवेश बढ़ा दिया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना और टैरिफ से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के कारण सोने की मांग बढ़ी। पिछली कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) हो गया। गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर स्थिर रहीं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में गिरावट और सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की बढ़ती मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने बताया कि बाजार के लोग ट्रंप और लिसा कुक के बीच जारी विवाद पर भी ध्यान दे रहे हैं।

ट्रम्प और फेड गवर्नर कुक के बीच विवाद तब बढ़ा जब कुक के वकील ने कहा कि वह राष्ट्रपति प्रशासन के खिलाफ मुकदमा करेंगे ताकि बर्खास्ती के प्रयास को रोका जा सके। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ट्रंप की अप्रत्याशित टैरिफ नीतियों के कारण मुद्रास्फीति की आशंका को देखते हुए 2024 के अंत से दरों को स्थिर रखा हुआ है।

गांधी ने कहा कि यह मुकदमा व्हाइट हाउस के अधिकार और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता की सीमा स्पष्ट करेगा। इसी कारण निवेशकों ने सुरक्षित संपत्ति के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here