गूगल ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि उसकी नई Pixel 10 सीरीज़ का अनावरण 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने वाले Made by Google इवेंट में होगा। लंबे समय से प्रतीक्षित इस स्मार्टफोन लाइनअप में इस बार कई अहम अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
कौन से मॉडल होंगे शामिल?
जानकारी के अनुसार, कंपनी Pixel 10, Pixel 10 XL, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर सकती है। डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और यह पहले जैसे ही दिखाई देगा।
कैमरे में बड़ा सुधार
सबसे खास बदलाव कैमरा सेटअप में होगा। बेस मॉडल Pixel 10 में पहली बार ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा, जिसमें टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा। यह फीचर अब तक केवल Pro मॉडल्स तक सीमित था। हालांकि बताया जा रहा है कि इसका प्राइमरी सेंसर Pixel 9 से छोटा होगा, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी पर असर पड़ सकता है। वहीं Pro वेरिएंट्स में वही कैमरा सिस्टम रहेगा जो पहले के Pro मॉडल्स में इस्तेमाल हुआ था।
AI टूल्स से स्मार्ट फोटोग्राफी
कंपनी इस बार कई नए AI फीचर्स भी पेश करने जा रही है। इनमें Speak-to-Tweak (वॉयस से फोटो एडिटिंग), Sketch-to-Image (ड्रॉइंग से इमेज जनरेट करना), और नया Pixel Sense वर्चुअल असिस्टेंट शामिल है। इसके अलावा Camera Coach नामक टूल तस्वीर खींचते समय सही एंगल और लाइटिंग के सुझाव देगा।
नया प्रोसेसर और बेहतर परफॉर्मेंस
Pixel 10 सीरीज़ में नया Tensor G5 चिपसेट मिलेगा, जिसे TSMC की 3nm तकनीक से तैयार किया गया है। इससे फोन की स्पीड और हीट मैनेजमेंट दोनों में सुधार होगा।
बैटरी और चार्जिंग क्षमता
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन थोड़ा बड़ा और भारी होगा, क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी और नया Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह सुविधा पहली बार Pixel सीरीज़ में जोड़ी जा रही है।
Fold मॉडल की खासियत
इस बार आने वाला Pixel 10 Pro Fold दुनिया का पहला डस्ट-रेसिस्टेंट (IP68) फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। यानी इसमें धूल जमने की समस्या नहीं होगी।
नए कलर वेरिएंट्स
Pixel 10 में Indigo, Frost और Limoncello जैसे नए रंग मिलेंगे, जबकि Pro मॉडल्स Porcelain, Jade और Moonstone शेड्स में उपलब्ध होंगे।
कुल मिलाकर, गूगल ने इस सीरीज़ में कैमरा क्वालिटी, AI क्षमताओं, बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया है। 20 अगस्त का लॉन्च टेक प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है।