गोरखपुर: विकास समीक्षा बैठक से नदारद पांच अधिकारियों का वेतन रोका गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पांच अधिकारियों के खिलाफ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है।

अनुपस्थित अधिकारियों में सीएंडडीएस यूनिट 14, 19 और 42 के परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस)-प्रथम के अधिशासी अभियंता और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं। बैठक में गैरहाजिरी का पता चलते ही मंडलायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया और शासन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here