कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार का अलर्ट, त्योहारों में सतर्क रहने की जरूरत: स्वास्थ्य सचिव

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,725 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कोरोना महामारी को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, अभी भी हम कोविड की दूसरी लहर के बीच हैं। कोविड खत्म नहीं हुआ है। हर त्योहार में केस बढ़ जाते हैं। सितम्बर और अक्टूबर में त्योहार हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहना है। 


प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राजेश भूषण ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 46,000 नए मामले सामने आए। इनमें से 58 फीसद मामले केरल से सामने आए हैं। बाकी राज्यों में अभी भी कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं। केरल का योगदान 51 फीसद, महाराष्ट्र में 16 फीसद और बाकी तीन राज्यों का योगदान देश के 4-5 फीसद मामलों में है। केरल में बढ़ते मामलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हम केरल के दौरे पर गए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी थे. पहली बात यह थी कि टेस्ट को बढ़ाया जाए. साथ ही उनका कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाए।

देश में कोविड-19 के 46,164 नए मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई। देश में 46,164 नए मामले आने के बाद अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,398 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51,31,29,378 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,87,283 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत है, जो पिछले 62 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,17,88,440 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here