बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर संकट की खबरें चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने अलग होने का मन बना लिया है और बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि, इन अफवाहों पर अब अभिनेता के मैनेजर ने सफाई दी है।
मैनेजर का बयान
तलाक की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंदा के मैनेजर ने साफ किया कि इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, “दोनों के बीच तलाक जैसी कोई स्थिति नहीं है और सुनीता ने कोर्ट में कोई याचिका भी दायर नहीं की है। ऐसी सभी खबरें निराधार हैं।”
रिपोर्ट्स में किया गया दावा
दरअसल, कुछ पोर्टल्स ने यह खबर दी थी कि सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), (ib) के तहत तलाक की कार्यवाही शुरू की है, जिसमें पति पर धोखे जैसे आरोप शामिल होते हैं। यहां तक कि दावा किया गया कि कोर्ट ने 25 मई को गोविंदा को समन भी भेजा था और कई सुनवाई में अभिनेता अनुपस्थित रहे।
सुनीता का भावुक व्लॉग
इन चर्चाओं के बीच सुनीता का एक व्लॉग सामने आया, जिसमें वे मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में भावुक नजर आईं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनकी इच्छा थी कि उनकी शादी गोविंदा से हो और देवी ने उनकी हर मन्नत पूरी की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में हमेशा सब कुछ आसान नहीं होता, उतार-चढ़ाव आते हैं। सुनीता ने भावुक अंदाज में भरोसा जताया कि उनके रिश्ते को तोड़ने की कोशिश करने वालों को माता काली से न्याय अवश्य मिलेगा।
रिश्ते की झलक
गोविंदा और सुनीता का विवाह 1987 में हुआ था। दोनों के दो बच्चे हैं—टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। इससे पहले भी सुनीता ने खुद तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि जब तक वे स्वयं इसकी पुष्टि न करें, तब तक किसी भी तरह की खबर पर भरोसा न किया जाए।