ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के तीन बीटेक कंप्यूटर साइंस छात्र की मौत हो गई। घटना चुहुड़पुर अंडरपास के पास हुई, जब उनकी बाइक तेज रफ्तार में एक पानी के टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बाइक पर सवार सभी छात्र हेलमेट नहीं पहने थे। पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद निवासी स्वयं सागर (19), धम्मौर, गाजीपुर के कुश उपाध्याय (21) और बरेली की सेटेलाइट कॉलोनी के समर्थ पुंडीर (18) शाम लगभग 5 बजे निंबस के पास खाना खाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक पानी के टैंकर से जा टकराई।
तीनों छात्रों को पहले कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ले जाया गया, जहां स्वयं सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया गया। समर्थ पुंडीर को प्राथमिक उपचार के बाद ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अस्पताल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि समर्थ पुंडीर बीटेक कंप्यूटर साइंस के दूसरे वर्ष का छात्र था और हॉस्टल में रहता था। स्वयं सागर और कुश उपाध्याय तीसरे वर्ष के छात्र थे और विश्वविद्यालय परिसर के बाहर रहते थे। प्रशासन ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।