घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया। बाजार की हरियाली ने निवेशकों के चेहरे पर खुशी ला दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 24,900 के ऊपर कारोबार कर रहा था। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी गई। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 87.35 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

