सरकारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू राजस्व में इजाफे के चलते अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। वहीं, अगस्त 2024 में यह संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये था और जुलाई में यह 1.96 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
अगस्त में सकल घरेलू राजस्व में 9.6 प्रतिशत का उछाल आया और यह 1.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आयात कर में 1.2 प्रतिशत की कमी हुई, जो 49,354 करोड़ रुपये रहा। वहीं, जीएसटी रिफंड साल-दर-साल 20 प्रतिशत घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया।
शुद्ध जीएसटी राजस्व में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई और यह 1.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। यह आंकड़ा जीएसटी परिषद की बैठक से दो दिन पहले जारी किया गया है, जिसमें केंद्र और राज्य करों की दरों को युक्तिसंगत बनाने और कर स्लैब की संख्या कम करने पर विचार किया जाएगा।