जीएसटी बचत उत्सव: देहरादून में प्रेमनगर बाजार पहुंचे सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के प्रेमनगर में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाजार का दौरा कर व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब पर प्रतिक्रिया ली और उनसे अपील की कि वे आम जनता को कम हुए जीएसटी दरों के बारे में जागरूक करें।

सीएम धामी ने स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का जोर दिया। उन्होंने कहा, “स्थानीय उत्पाद अपनाकर हम न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भी योगदान देंगे।”

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जोड़ी को भरोसेमंद बताया और कहा कि इस नेतृत्व ने जनता को विकास, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता की राह पर आगे बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here