हरियाणा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 10वीं बोर्ड में 65.43% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हरियाणा बोर्ड के 10वीं परीक्षा में कुल 2,96,329 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा में दो लाख 90 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 87.08% था. इस बार 65.43 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. यानी इस बार का रिजल्ट पिछले बार के मुकाबले कमजोर है. हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक चली थी. सोमवार को जारी हुए 12वीं क्लास के रिजल्ट में 81.65% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐसे चेक करें?
स्टेप-1: हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप-2: 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3: अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप-5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
स्टेप-6: भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी रख लें