हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा में बाढ़ की स्थिति पर सीएम मनोहर लाल पीएम मोदी से चर्चा कर सकते हैं। हरियाणा में इस वक्त बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसमें प्रदेश के पांच जिले पंचकुला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
चर्चाएं ये भी हैं मोदी मंत्रिमंडल से 15-20 मंत्री की छुट्टी होने जा रही है। कल शाम मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सीएम खट्टर के पीएम से मुलाकात के मायने ये भी निकाले जा रहे हैं कि नए मंत्रीमंडल में हरियाणा से किसी को जिम्मेदारी दी सकती है। हालांकि सूत्र ये भी बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को मंत्रीमंडल से हटाकर संगठन में जगह दी जा सकती है। फिलहाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात में क्या निकल के आता है ये देखने वाली बात है।