हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन औपचारिक बातचीत शुरू हो गई है. इसे लेकर मंगलवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच में अहम बैठक भी हुई. सूत्रों के मुताबिक दो राउंड की बैठक में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफर दे दिया है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था जिसमें 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इस आधार पर उसने 10 विधानसभा सीटों की मांग की है. सीटों पर डील फाइनल करने के लिए बुधवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और AAP सांसद राघव चड्ढा के बीच तीसरे दौर की बैठक हो सकती है.
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर चर्चा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस समिति में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और भूपिंदर सिंह हुड्डा सदस्य हैं. इस कमेटी को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सुपरवाइज कर रहे हैं.
गठबंधन को लेकर हो रही चर्चा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी नजर है. राहुल गांधी 4 सितंबर को जम्मू कश्मीर में प्रचार करेंगे और 5 को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. 6-7 सितंबर की दरमियानी रात को राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 13-14 सितंबर को वापस लौटेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल होने के नाते राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखाने के लिए पहल कर चुके हैं. इस बीच अगर गठबंधन की बातचीत में शामिल होने की जरूरत पड़ी तो वो अमेरिका से ऑनलाइन जुड़ेंगे.