सीएम योगी का आधिकारियों को निर्देश
यूपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अफसरों की जानकारी ली. मेरठ जोन के अधिकारियों को सीएम का सीधा आदेश. किसान आंदोलन की आड़ में आम आदमी परेशान न होने पाए. ट्रैक्टर ट्रॉली से ही नहीं लग्जरी गाड़ियों से भी चल रहे लोग अराजकता फैला सकते है. जबरन बाजार बंद कराने वालों से सख्ती से निपटा जाए. व्यापार मंडल के साथ बाजारों को सुचारू रूप से खुलवाएं.
हिसार से दिल्ली जा रहे किसानों की ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हिसार के छान गांव निवासियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोहतक के गांव खरावड़ पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पलट गई। हादसे में छान गांव की सरपंच के जेठ राममेहर (45) की मौत हो गई। जबकि नौ घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया।
सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त
भारत बंद के एलान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कंपनी पीएसी के साथ सात थानों का पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। हाईवे पर भी एक प्लाटून पीएसी के जवान पुलिस के साथ तैनात रहेंगे। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख चौराहे और तिराहे पर भी पीएसी-पुलिस के जवान नजर बनाए रखेंगे।
किसानों के ‘भारत बंद’ को मथुरा के वकीलों का समर्थन
मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा और सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में संगठन ने निर्णय लिया है कि क्लेम कोर्ट को फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज से हटाने के लिए विरोध कर रहे वकीलों और भारत बंद के समर्थन में बार एसोसिएशन मथुरा के समस्त अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इसकी लिखित सूचना जिला जज, जिलाधिकारी के अलावा क्लेम कोर्ट के जज को भी दे दी है।
मुंबई में निकाली जाएगी कार रैली
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ मुंबई और नवी मुंबई से गुरुद्वारा संघ सुबह 10 बजे पनवेल से मरीन ड्राइव तक एक शांतिपूर्ण कार रैली आयोजित करेंगे और बाद में वहां के नागरिक मंगलवार को देशव्यापी बंद में एकजुटता दिखाने के लिए मरीन ड्राइव में मानव श्रृंखला बनाएंगे.
पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था रहेगी: कंवल सिंह चौहान
प्रगतिशील किसान क्लब सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद कहा कि विरोध कर रहे किसानों को गुमराह किया जा रहा है। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था रहेगी।
किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरिणाया के किसान मिले हैं। उन्होंने नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है।
प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों के संकट में रहने से बहुत चिंतित हूं। मुझे लगता है कि अगर सरकार ने किसानों पर वास्तव में ईमानदार प्रतिक्रिया पर अधिक ध्यान दिया होता तो इस मुद्दे से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। सरकार पहल के बारे में सोचे। पत्र में आगे इन तीन कृषि अधिनियमों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इन कानूनों ने देश को गहरी उथल-पुथल में धकेल दिया है, ये मुद्दा अकेले किसानों का नहीं है बल्कि पूरे देश के आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है।
भारत बंद के चलते एयर इंडिया ने दी राहत
जो यात्री 8 दिसंबर को भारत बंद के कारण हवाई अड्डे तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए कोई शो-चार्ज शुल्क माफ किया जाएगा और किसी भी भारतीय हवाई अड्डे से 8 दिसंबर, 2020 को यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट वालों के लिए एक मुफ्त तिथि परिवर्तन की अनुमति दी जाएगी: एयर इंडिया
एक दिन का उपवास रखेंगे अन्ना हजारे
किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे भी भारत बंद के दिन आंदोलन करेंग. अन्ना हजारे मंगलवार को एक दिन का उपवास रखेंगे.
सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा चक्का जाम
कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया गया है. ये आंदोलन सुबह से शाम तक रहेगा, लेकिन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. इसे अधिकतर संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. भारत बंद के दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
कल बंद रहेगी आजादपुर सब्जी मंडी
किसानों के भारत बंद का दिल्ली की आजादपुर मंडी ने किया समर्थन. कल दिल्ली के सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी रहेगी बंद. आजादपुर मंडी के अलावा दिल्ली की दूसरी मंडियां भी रहेंगे बंद.
विपक्षी दल का घटिया काम और दोगलापन- खट्टर
शरद पवार के 2010 में लिखे पत्र पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “उन्होंने तब राज्यों को पत्र लिखकर चेतावनी भी दी थी कि जो इन्हें लागू नहीं करेगा उनकी आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी. अब अचानक सारी पार्टियां इन कानूनों से सहमत नहीं है. ये विपक्षी दल का घटिया काम और दोगलापन है इसकी निंदा की जानी चाहिए.”
AAP करेगी शांतिपूर्ण आंदोलन
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी भारत बंद के समर्थन में शहर में शांतिपूर्ण आंदोलन करेगी.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का समर्थन
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा: लुधियाना से चरणजीत सिंह लोहारा प्रधान पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
संघु बॉर्डर पर किसानों के लगाई गईं 3 एंबुलेंस
सिंघु बॉर्डर पर अमृतसर की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 3 एंबुलेंस लगाई गईं, जिनमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल. एक एंबुलेंस सिंघु बॉर्डर से 2 किमी दूर लगाई गई है, जो दवा लाने का काम करती है, वहीं 2 एंबुलेंस सिंघु बॉर्डर और दूसरी उससे थोड़ी दूर लगाई गई है.
किसान संगठनों की संयु्क्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
– हमारी भारत बंद की तैयारी हो चुकी है.– तमाम बॉर्डर पर पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हमारे साथ बैठे हैं.– भारत बंद की रूपरेखा बैठक में तय हुई.- गुरजीत सिंह, किसान नेता– हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य्प्र देश में बात हो चुकी है. पूरी तरह बंद होगा.– कर्नाटक में भी भारत बंद को लेकर किसान नेताओ से बात हुई है.– किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हमे लगता है कल पूरी तरह से भारत बंद होगा.– अमेरिका, कनाडा, यूके तमाम देशों में मौजूद भाइयों का धन्यवाद.– पंजाब की बार ऐसोशिसशन का साथ मिला है.– असम से राजस्थान और श्रीनगर से लेकर केरल तक भारत बंद होगा.– योगराज सिंह के बयान पर किसान नेताओं ने मांगी माफी.– UNO ने हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन दिया है.– ये बंद सुबह से लेकर शाम तक रहेगा और चक्काजाम 3 बजे तक रहेगा.– एंबुलेंस, बारात और कुछ अन्य जरूरी चीजों पर बंद लागू नहीं है.– पॉलिटिकल पार्टीयों से अनुरोध है कि भारत बंद में अपने झंडे का इस्तेमाल न करें.– 27 तारिक से हमारा मंच यहां लगा हुआ है. अभी तक किसी राजनितिक दल या राजनितिक व्यक्ति को हमने अपना मंच नहीं दिया है.
जारी रहेगी मुंबई पुलिस की रेगुलर पेट्रोलिंग
भारत बंद की तैयारियों पर मुंबई पुलिस PRO DCP एस. चैतन्य ने कहा, “मुंबई पुलिस की तरफ से रेगुलर पेट्रोलिंग की जाएगी और पूरी सतर्कता रहेगी. अगर किसी ने जबरदस्ती की तो हम कार्रवाई करेंगे. कोविड के कारण धारा 144 पहले से ही लागू है.”
भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारी पूरी
भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने कल के आंदोलन को लेकर हमने सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम पूरे कर लिए हैं. साथ ही अगर को जबरन दुकाने बंद कराएगा या किसी भी तरह की गड़बड़ी करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
“मोदी जी की सरकार किसान की सरकार है”
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा, “हमने किसान के घर में जन्म लिया है. हमारी पार्टी के 10 के 10 विधायक किसान के घर में जन्में हैं. कैसे हो सकता है हम किसान की बात की चिंता न करें. किसानों की बात सुनी जानी चाहिए, जिस भी बदलाव की जरूरत है. वह सरकार करेगी. मोदी जी की सरकार किसान की सरकार है.”
राहुल गांधी किसानों को भड़काने के लिए सबसे आगे क्यों?
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानूनों का जो विरोध चल रहा है वो अब किसान आंदोलन नहीं रहा, राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है क्योंकि कल होने वाले भारत बंद के कार्यक्रम में जितनी भी बड़ी पार्टियां हैं वो कूद पड़ी हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप अपना 2019 का मैनिफेस्टो खोलकर देख लीजिए, जिसमें आपने बताया था कि अगर आपकी पार्टी सत्ता में आएगी, तो वो APMC एक्ट को समाप्त करेगी. आज जब हमारी सरकार ये कर रही है, तो राहुल गांधी किसानों को भड़काने के लिए क्यों सबसे आगे हैं.”
लोगों को हुई परेशानी तो केंद्र की जम्मेदारी
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत बंद के कारण लोगों को किसी भी तरह की परेशानी अगर होई, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कॉर्डिनेशन कमेटी का भी समर्थन
दिल्ली की सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कॉर्डिनेशन कमेटी ने भी किसानों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है. कमेटी के चेयरमैन ने कहा, “सभी जिला कोर्ट के वकील किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे.”
किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अराजकता फैला रहा विपक्ष
सीएम योगी ने कहा, “2010-11 के केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्य सरकारों को APMC एक्ट में संशोधन के लिए पत्र लिखा था. कांग्रेस और उसे समर्थन करने वाले राजनीतिक दल आज अपने वक्तव्यों से कैसे मुकर सकते हैं. ये किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर के देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.”
माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे कई राजनीतिक दल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि देश के कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा वातावरण खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। खासतौर पर APMC एक्ट पर राजनीतिक दलों का वर्तमान रवैया उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है.
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार आठ दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का मध्य प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन किया है. राज्य में कांग्रेस इस दिन जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी
अखिलेश यादव का सरकार से सवाल
लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी किसानों के हर आंदोलन का समर्थन करती है. मुख्यमंत्री जी ये बताएं धान कितने में खरीदा गया है किसानों से, मक्के की क्या कीमत दी गई थी और गन्ने की फसल का अभी तक बकाया है किसानों का. ये कब बताएगी सरकार.” उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले और सरकार हमें बताए कि वो MSP कब लागू करेगी, जिससे किसान की आय दोगुनी हो जाए.’
भारत बंद का हिस्सा नहीं होंगी BEST बसें
मुंबई की बेस्ट बसें भारत बंद का हिस्सा नहीं होंगी. बसों को कल चलाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाएगी.
भारत बंद में शामिल नहीं CAIT
कंफ्रेड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सेक्रेटरी जनरल प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि वे 8 दिसंबर को भारत बंद में शामिल नहीं होंगे और उन्हें बातचीत के जरिए समाधान पर भरोसा है.
अवार्ड वापसी के लिए दिल्ली पहुंचे 30 खिलाड़ी
दिल्ली पुलिस ने अवॉर्ड वापसी करने दिल्ली पहुंचे 30 खिलाड़ियों को रोका. रेसलर करतार सिंह ने कहा कि पंजाब के 30 खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी अवॉर्ड वापसी करने आए हैं. फिलहाल इन्हें दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन से पहले रोका हुआ है.
दिल्ली में ‘अवॉर्ड वापसी मार्च’
दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर कई खिलाड़ी जुटे हुए हैं. ये लोग अवार्ड वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे. फिलहाल पुलिस ने इन्हें आगे जाने से रोक दिया है. ये लोग कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
अवॉर्ड वापसी पर बोले रविशंकर प्रसाद
साल 2015 में भी अवॉर्ड वापसी हुई थी. बिहार चुनाव के तुरंत बाद यह बंद हो गया था. मुझे इसपर कुछ नहीं कहना. अवॉर्ड लेना और अवॉर्ड वापसी लोगों का अधिकार. लेकिन देखना होगा कि यह प्रसिद्धि पाने के लिए तो नहीं हो रहा.
किसानों से क्या बोले कानून मंत्री
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग को लेकर अगर चिंताएं हैं तो किसानों से कहना चाहता हूं कि उनकी जमीन ना बिकेगी, ना लीज पर ली जाएगी और ना बंधक होगी.
भारत बंद से पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद LIVE
कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी की कलाबाजी समझ नहीं आती.’ प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस वजूद बचाने कि लिए विरोध कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जब शरद पवार कृषि मामलों के मंत्री थे. तब उन्होंने खुद कृषि कानून सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. रविशंकर ने राहुल गांधी का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने खुद 2013 में कांग्रेस मुख्यमंत्रियों को सीधी फसल बिक्री के निर्देश दिए थे.
भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस का फिल्म और टीवी कर्मचारी संगठन
किसानों के भारत बंद को मुंबई कांग्रेस के फिल्म और टीवी कर्मचारी संगठन ने भी अपना समर्थन दिया. फिल्मसिटी और मुंबई के तमाम इंडोर और आउटडोर स्टूडियो में इस संगठन से जुड़े कर्मचारी काम नही करेंगे और किसान विरोधी नीतियों को लेकर काला फीता बांधेंगे.
डीएमके का भारत बंद को समर्थन
डीएमके नेता स्टालिन ने 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राज्य की पलानीसामी सरकार किसानों के खिलाफ है.
अखिलेश का लोकसभा स्पीकर को पत्र
अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है. उन्होंने ऐसे रोके जाने को सांसद के विषेशाधिकार का हनन बताया है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की है.
हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
किसान यात्रा के लिए कन्नौज जा रहे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के रोकने पर पहले अखिलेश यादव लखनऊ में धरने पर बैठ गए थे.
अखिलेश यादव का यूपी और केंद्र सरकार पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश अपने आवास से बेरिकेडिंग पार करके आगे निकले और फिर राजभवन चौराहे पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए कोरोना का बहाना बनाया जा रहा है, ऐसा करके विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. वह बोले कि, ‘हम कन्नौज जाएंगे सरकार चाहे गिरफ्तार कर ले’
कन्नौज जा रहे अखिलेश यादव को पुलिस ने रोका
अखिलेश यादव लखनऊ में धरने पर बैठे. उन्हें पुलिस ने कन्नौज जाने से रोका. वह किसानों के समर्थन में रैली के लिए कन्नौज जा रहे थे. पुलिस ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते अखिलेश को जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार और पूंजीपतियों पर एक बार फिर तीखा हमला बोला
राहुल गांधी ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार से ‘अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ रद्द करने के लिए कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अदानी-अंबानी कृषि क़ानून रद्द हो और कुछ भी मंज़ूर नहीं है।
किसानों का समर्थन करने पहुंचीं डॉक्टर, फेशन डिजाइनर
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंची एक डॉक्टर हरकंवल ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आज कम किस काम से जुड़े हैं. हमारा परिवार तो खेती से ही जुड़ा है.
पंजाब के कांग्रेस सांसदों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
पंजाब के कांग्रेस सांसदों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चल रहा है. वे लोग कृषि कानून पर संसद का शीत कालीन सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं एमपी मनीष तिवारी बोले कि किसान कानूनों पर फिर से विचार करके इन्हें वापस लिया जाना चाहिए, जिसके लिए सत्र बुलाया जाए. सरकार सत्र से बच रही है जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है.’
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के 50 कार्यकर्ता हिरासत में
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किसान समर्थन रैली निकालने के दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई. ये लोग भारत बंद को सफल बनाने के लिए रैली निकाल रहे थे. 50 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
किसानों के साथ, लेकिन बंद को समर्थन नहीं: TMC
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करती है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में बंद का समर्थन नहीं करेगी. रॉय ने कहा कि बंद उनकी पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है.
भारत बंद को 10 ट्रेड और 51 ट्रांसपोर्ट यूनियन का समर्थन
8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसे 10 ट्रेड और 51 ट्रांसपोर्ट यूनियन ने समर्थन देने का ऐलान किया है. सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया गया है.
नोएडा में फंसी एंबुलेंस, पुलिस की मदद से निकली
किसान प्रदर्शन की वजह से डीएनडी पर एक एंबुलेंस फंस गई थी. इसे दिल्ली की तरफ जाना था. पुलिस की मदद से इसे निकाला गया.
सीएम केजरीवाल के साथ थे मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन आज सिंघु बॉर्डर पहुंचे. मकसद था किसान आंदोलन में दिल्ली सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेना. अरविंद केजरीवाल धरना स्थल के पास सिंघु बॉर्डर पर बने गुरुतेग बहादुर मेमोरियल में पहुंचे. वहां खड़ी एम्बुलेंस का जायजा लिया, उसके बाद सड़क किनारे खड़े मोबाइल टॉयलेट्स का जायजा लिया.
सेवादार हूं, सेवा करने आया हूं: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि वह सेवादार हैं और सेवा करने वहां आए हैं. केजरीवाल ने भारत बंद के समर्थन वाली बात दोहराई. वह बोले कि किसान मुसीबत में हैं, ऐसे में उनकी मदद होनी चाहिए. वह बोले कि किसानों को डालने के लिए अस्थाई जेल बनाने का दबाव डाला गया था, लेकिन उन्होंने इसकी इजाजत नहीं दी.
सिंघु बॉर्डर पर केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया
सीएम केजरीवाल के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसानों के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए.
गाजीपुर बॉर्डर पर दो जगह धरने पर हैं किसान
दिल्ली- मेरठ नेशनल हाईवे 9 के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान दो जगह पर धरने पर बैठे हैं. एक हाईवे पर और दूसरा फ्लाईओवर के नीचे. पुलिस ने ऊपर जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग कर दी थी जिसे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ मिलकर हटा दिया.
सिंघु बॉर्डर पहुंचे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने के लिए दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पहुंचे. उनके साथ पूरी दिल्ली कैबिनेट है. वह वहां किसानों के लिए की गईं व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं.
SP नेताओं और पुलिस के बीच हाथापाई, हिरासत में लिए गए
सपा नेताओं को अखिलेश के आवास पर जाने से रोका गया है. एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक को पुलिस ने रोका. दोनों ने कहा कि राज्य सरकार आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही है. सपा के एमएलसी राजपाल कश्यप, आशु मालिक और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया.
सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए दिल्ली सीएम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए. उनके साथ पूरी कैबिनेट किसानों के साथ मीटिंग करने जा रही है. किसान सिंघु समेत अन्य दिल्ली बॉर्डरों पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं.
पंजाब में होटल और रेस्तरां रहेंगे बंद
भारत बंद के समर्थन में होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ पंजाब ने लिया फैसला. कहा कि शादी के लिए पहले से बुकिंग को छोड़कर सभी होटल, रेस्तरां, रिसोर्ट और बार 8 दिसंबर को बंद रहेंगे.
सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए. किसान कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हैं. वहीं पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. आज किसान आंदोलन का 12वां दिन है.
अखिलेश यादव की किसान यात्रा रोकने की तैयारी
अखिलेश यादव आज लखनऊ में किसान यात्रा निकालने वाले हैं. लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर रही है. कहा गया है कि कोरोना के चलते ऐसी यात्रा की इजाजत नहीं है. कन्नौज में भी 1 दर्जन से ज्यादा सपा नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
किसान यात्रा पर अखिलेश का ट्वीट
अपनी किसान यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने लिखा, ‘क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा, ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा.‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों!’ बता दें कि अखिलेश किसान आज मंडी, ठठिया से किसान बाज़ार, मेडिकल कॉलेज तिर्वा, कन्नौज तक ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकालने वाले हैं. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की है.
आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे दिल्ली सीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. वहां वह कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलेंगे. दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी उनके साथ होंगे. बता दें कि आज किसान आंदोलन का 12वां दिन है. आम आदमी पार्टी ने भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया है.
30 खिलाड़ी लौटाएंगे पुरस्कार
किसानों के समर्थन में आज 30 खिलाड़ी उन्हें मिले सम्मान सरकार को लौटाएंगे. इसमें विजेंदर सिंह राजीव गांधी खेल रत्न लौटाएंगे. इसके अलावा गुरमैल सिंह, हरमिंदर सिंह, वेटलिफ्टिंग कोच पाल सिंह, करतार सिंह (पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड) का नाम सामने आया है. खिलाड़ी उन्हें मिले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने वाले हैं.
किसानों के समर्थन में मायावती
मायावती ने लिखा, ‘कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का जो एलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है. साथ ही, केन्द्र से किसानों की मांगों को मानने की भी अपील करती है.’
अखिलेश यादव को रोकने की तैयारी में पुलिस प्रशासन
अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोकने की तैयारी की जा रही है. गौतम पल्ली से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरा विक्रमादित्य मार्ग सील किया जा रहा है. बैरिकेडिंग लगाकर पूरे रास्ते को सील करने की तैयारी हो रही है. अखिलेश यादव ने कन्नौज में ट्रैक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया था.
ठंड के बीच सिंघु बॉर्डर पर डटे बुजुर्ग किसान
बुजुर्ग किसानों की ये तस्वीरें देखिए. ठंड के बीच ये किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है.
भारत बंद को कांग्रेस समेत 15 से ज्यादा दलों ने दिया समर्थन
प्रमुख विपक्षी दलों समेत कई क्षेत्रीय संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद’को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम के स्टालिन व गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत प्रमुख विपक्षी नेताओं ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये ‘भारत बंद’का समर्थन किया और केंद्र पर प्रदर्शनकारियों की वैध मांगों को मानने के लिये दबाव बनाया.