हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव मढ़ापिथू निवासी 14 वर्षीय वृदुल चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिंह ठेनुआं को राष्ट्रपति भवन में उसके अन्य साथियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया, जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है, ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
सम्मानित किए गए छात्र वृदुल चौधरी के चचेरे भाई साकेत चौधरी ने बताया कि वृदुल ने यह सम्मान पाकर गांव का नाम रोशन किया है। उसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उसका हौसला बढ़ाया है। वृदुल कक्षा 10 का छात्र है। उसने पिछले माह हुई चायना डिबेट में सहभागिता कर अपने देश का पक्ष रखकर सबको चौंका दिया था।
प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी उसने प्रधानमंत्री के साथ वार्ता कर उनको प्रभावित किया था। हर्ष व्यक्त करने वालों में साकेत चौधरी, कैलाश ठेनुआ, रवि पचौरी, रुस्तम सिंह, प्रेम सिंह दादा, टीकम सिंह, डॉक्टर सोमेश , कोमल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवराम सिंह, नरेन्द्र सिंह, हिमांशु, राजकुमार, सुभाष आदि थे।