सेबी की जांच में सही साबित नहीं हुए हिंडनबर्ग के आरोप, अदाणी ग्रुप को बड़ी राहत

हिंदनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक हेरफेर के आरोपों के बीच अदाणी समूह को भारतीय शेयर बाजार नियामक SEBI से बड़ी राहत मिली है। SEBI ने गुरुवार को अरबपति गौतम अदाणी और उनकी कंपनियों पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।

इस निर्णय का असर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, गौतम शांतिलाल अदाणी और राजेश शांतिलाल अदाणी पर पड़ता है। SEBI ने कहा कि उसने बिना किसी निर्देश के नोटिस प्राप्तकर्ताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

अमेरिका स्थित वित्तीय अनुसंधान और शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का इस्तेमाल अदाणी समूह की कंपनियों से अदाणी पावर को फंड भेजने के लिए किया गया। SEBI ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि आरोप आधारहीन हैं और तत्काल कार्रवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here